पंचायत चुनाव के बाद  विजयी और हारे प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, 13 घायल

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी/रामनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, वहीं परिणाम घोषित होने के बाद कई स्थानों पर चुनावी रंजिश खुलकर सामने आने लगी है। ऐसा ही एक मामला रामनगर के निकटवर्ती क्षेत्र टांडा मल्लू से सामने आया है, जहां शुक्रवार रात को पंचायत चुनाव में जीते और हारे प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। इस झड़प में करीब 13 लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

घटना उस वक्त हुई जब विजयी प्रत्याशी सोनिया अल्वी के समर्थक जीत की खुशी में रैली निकाल रहे थे। इसी दौरान हारी प्रत्याशी शहनाज परवीन के समर्थकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। मारपीट के चलते मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

इस मारपीट में हारूम, कासिम, शाहिद, फारूख, हनीफ अंसारी, परवेज, हनीफ, सावेस, मोहम्मद शाहिदा बेगम, सोमी, आसिफ, समसीदा और फैज घायल हो गए। सभी घायलों को रामनगर स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, चुनावी रंजिश पिछले कई दिनों से चल रही थी, जो चुनाव परिणाम आने के बाद खुलकर सामने आ गई। पुलिस प्रशासन ने मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


 

Breaking News