हल्द्वानी में बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार – चोरी की तीन बाइकें बरामद

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 3 अभियुक्तों को जीतपुर नेगी क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की हैं। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले का खुलासा करते हुए प्रैस वार्ता में पूरी जानकारी साझा की।

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी को टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को एक्टिव किया।

टीम को मिली सफलता के तहत 3 अभियुक्त —

  1. आशीष राम उर्फ कांचा (21), निवासी राजपुरा, हल्द्वानी
  2. हिमांशु सम्मल (20), निवासी चोरगलिया
  3. मो. हसन (30), निवासी किच्छा — को जीतपुर नेगी के जंगल से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में किए कई अहम खुलासे

अभियुक्त आशीष और हिमांशु ने बताया कि उन्होंने बेस अस्पताल हल्द्वानी और नानक स्वीट्स के पास से मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। इन बाइकों में से एक सुपर स्प्लेंडर (UK04J8614) को इन्होंने मो. हसन को ₹4,000 में बेच दिया था, जबकि दो अन्य बाइकों — अपाचे (UK04U4526 और UK04M8248) — को जंगल में छिपा रखा था।

बरामदगी –

  1. अपाचे बाइक (UK04U4526) – FIR संख्या 241/25
  2. अपाचे बाइक (UK04M8248) – FIR संख्या 243/25
  3. सुपर स्प्लेंडर (UK04J8614) – FIR संख्या 244/25

सभी आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल

तीनों अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच कर रही है।

गिरफ्तारी टीम में रहे शामिल –

  • उपनिरीक्षक अनिल कुमार, चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव
  • उपनिरीक्षक सिमरन, चौकी राजपुरा
  • अवर उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह रौतेला, चौकी मेडिकल
  • कांस्टेबल संतोष विष्ट, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी

एसएसपी नैनीताल द्वारा सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 का इनाम देने की घोषणा की गई है।

🖊️ मीडिया सेल – नैनीताल पुलिस

Breaking News