पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक में 30 लाख की आर्थिक मदद की सिफारिश

खबर शेयर करें -

 

सूचना निदेशालय में पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की समिति की बैठक महानिदेशक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कुल 11 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिनमें पात्र पाए गए 6 मामलों में 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की सिफारिश की गई।

बैठक में दिवंगत पत्रकार स्व. मंजुल सिंह माजिला के परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान करने की संस्तुति की गई।

अपूर्ण मामलों को मिलेगा एक और मौका
कुछ प्रकरणों में अभिलेख अधूरे पाए गए। इसे ध्यान में रखते हुए समिति ने संबंधित जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दस्तावेज पूर्ण कराकर इन्हें अगली बैठक में पेश करें।

मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत एक प्रकरण समिति के सामने रखा गया, लेकिन जरूरी दस्तावेज न होने के कारण इसे अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया। समिति के निर्णयों पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री द्वारा लगाई जाएगी।

बैठक में पत्रकार कल्याण कोष समिति के गैर-सरकारी सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वी.डी. शर्मा, डॉ. डी.डी. मित्तल, सुश्री निशा रस्तोगी, श्री दिनेश जोशी सहित सूचना विभाग के अपर निदेशक श्री आशीष कुमार त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान भी मौजूद रहे।

Breaking News