खबर शेयर करें -

लालकुआं में मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर परिसर में बने सामुदायिक भवन का भव्य लोकार्पण

लालकुआं। नगर के प्राचीनतम मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर परिसर में निर्मित नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन का बुधवार को विधिवत और भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। यहां सामुदायिक भवन का उद्घाटन करना उनके लिए सौभाग्य और प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से मंदिर परिसर की भव्यता और उपयोगिता में और बढ़ोतरी होगी। साथ ही उन्होंने मंदिर को और अधिक विकसित एवं भव्य स्वरूप देने का आह्वान किया।

सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अवंतिका कुंज देवी मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण में सहयोग का अवसर मिलना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने मंदिर समिति का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की बात कही।

कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, सेंचुरी पेपर मिल के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसके अलावा मां भद्रकाली मंदिर समिति के आचार्य पंडित योगेश पंत, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, महामंत्री भुवन पांडे, रवि शंकर तिवारी, अवनीश त्यागी, बीना जोशी, गीता पांडे, दीप्ति पांडे, मीना रावत सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए।

सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, संजय अरोड़ा, विनोद श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, किशन भट्ट, सभासद योगेश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में लोग लोकार्पण समारोह के साक्षी बने।

सामुदायिक भवन के बन जाने से स्थानीय लोगों को सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad Ad
Breaking News