आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण, चयन सूची जारी — 11 मई तक दर्ज करें ऑनलाइन आपत्ति

खबर शेयर करें -

 


 

देहरादून — जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और सहायिका पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पी. एस. बृजवाल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के 35 और सहायिका के 309 पदों सहित कुल 344 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के सापेक्ष कुल 2864 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदनों की गहन जांच-पड़ताल के बाद कुल 304 पदों पर चयन किया गया है। जिन पदों पर पात्रता की शर्तें पूरी नहीं हो सकीं, उनके लिए चयन समिति द्वारा आगे पुनः नियुक्ति प्रक्रिया संचालित की जाएगी।

चयन सूची wecduk.in पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को चयन सूची पर आपत्ति हो, तो वह 11 मई 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समयसीमा का पालन करने की अपील की है।


 

Breaking News