लालकुआं: बरेली रोड पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बच्चों को लेने जा रही एक स्कूल वैन तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वैन में कोई भी बच्चा सवार नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे गोरापड़ाव सुनालपुर स्थित किड्जी प्री स्कूल की वैन के साथ हुई। ड्राइवर चंदन पांडे जब बच्चों को लेने स्कूल से निकले, तो समीप ही स्थित पप्पू पांडे के मकान के पास अचानक सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में वैन का अगला टायर गड्ढे में चला गया। इससे वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।
दुर्घटना में चालक चंदन पांडे को मामूली चोटें आईं, जबकि वाहन को कुछ नुकसान हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सड़क किनारे सुरक्षा इंतजाम और गड्ढों को भरने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
(रिपोर्ट: [आपका नाम])
