मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को सफल बनाने की दिशा में नैनीताल पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में लालकुआं पुलिस ने 23 जनवरी 2025 को एक टेंट हाउस पर छापा मारकर 5 लाख रुपये की चरस, 84,550 रुपये नकद और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए। इस दौरान 29 वर्षीय आरोपी मनोज सिंह बिष्ट को गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर की सूचना से हुआ भंडाफोड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लालकुआं के शास्त्रीनगर क्षेत्र में एक टेंट हाउस की दुकान में चरस बेची जा रही है। सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की।
जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली, तो आरोपी के कब्जे से 2.339 किलोग्राम चरस, नकदी और अन्य उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कहा,
“जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री को पूरी तरह खत्म करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस हर संभव कदम उठा रही है, ताकि देवभूमि को नशामुक्त बनाया जा सके।”
मिशन ड्रग फ्री 2025 को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध
नैनीताल पुलिस द्वारा मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस का यह प्रयास क्षेत्र को नशे के चंगुल से मुक्त करने में एक अहम भूमिका निभा रहा है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी मनोज सिंह बिष्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसके पीछे कौन-कौन से बड़े नाम जुड़े हो सकते हैं।
इस अभियान ने क्षेत्र में मादक पदार्थों के कारोबारियों में खौफ पैदा कर दिया है और लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है।
