अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत, कई घायल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी केएमओयू की बस अचानक अनियंत्रित होकर सैलापानी के पास गहरी खाई में गिर गई। भीषण दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक बस में करीब 12 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रशासन व राहत-बचाव दल को सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और शवों व घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस खाई में गिरते ही मौके पर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री ने सीएचसी भिकियासैंण अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या सात पहुंच गई। मृतकों की पहचान व उनके पते की पुष्टि की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा जारी है।
दुर्घटनाग्रस्त बस कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की थी, जिसका पंजीकरण नंबर यूके 07 पीए 4025 है। जानकारी के अनुसार बस सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे द्वाराहाट–नोबाड़ा के लिए रवाना हुई थी और मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे नोबाड़ा से चली, जिसके बाद करीब आठ बजे सैलापानी बैंड के समीप हादसा हो गया। राहत की बात यह रही कि चालक और परिचालक सुरक्षित बताए गए हैं। बस रामनगर निवासी मोहम्मद अल्ताफ की बताई जा रही है।
फिलहाल घटना की विस्तृत जांच जारी है तथा घायलों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है।

Ad Ad
Breaking News