बस हादसा: हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ से बची 30 यात्रियों की जान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर वीर भट्टी के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू (कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन) की बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में कुल 30 यात्री सवार थे। हालांकि चालक शंकर नाथ की बहादुरी और सूझबूझ ने सभी यात्रियों की जान बचा ली।

बस जैसे ही वीर भट्टी क्षेत्र में पहुंची, अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान चालक ने अपनी सूझबूझ से घबराने के बजाय संयम बरता और बस को सड़क के किनारे पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। इससे बस वहीं रुककर पलट गई और खाई में गिरने से बच गई। अगर चालक ने ऐसा नहीं किया होता, तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी यात्री अब खतरे से बाहर हैं और प्राथमिक उपचार के बाद कुछ यात्रियों को घर भेज दिया गया है।

स्थानीय निवासियों और बस यात्रियों ने चालक शंकर नाथ की सूझबूझ और साहस की सराहना की। उनका कहना है कि अगर उन्होंने समय रहते बस को नियंत्रित न किया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना बताई जा रही है। हालांकि, संबंधित विभाग इस मामले की जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

यह हादसा उन यात्रियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं रहा, जिनकी जान चालक की बहादुरी और सतर्कता से बच सकी।

Breaking News