भवाली (नैनीताल)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान के बीच उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में चुनावी सरगर्मी के साथ अब टकराव की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतोली में ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच रविवार को कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष भवाली कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस को तहरीर सौंपकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक प्रत्याशी के पति ने वोटर लिस्ट में एक व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर दर्ज होने पर आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दूसरे प्रत्याशी से उनकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में तब्दील हो गई।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर रंजिश रखने, जानबूझकर माहौल बिगाड़ने और चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने को कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
