लालकुआं में कैंडल मार्च, कांग्रेस ने गट्टू–भट्टू के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

खबर शेयर करें -
  • लालकुआं। अंकिता हत्याकांड से जुड़े ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक से जुड़े गट्टू और भट्टू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में जोरदार प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग उठाई।
  • ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एकत्रित हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च की शुरुआत की, जो कोतवाली चौराहे और मुख्य बाजार होते हुए मुख्य मार्ग से गुजरकर गांधी पार्क पहुंचा। गांधी पार्क में यह मार्च जनसभा में तब्दील हो गया, जहां कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए मामले को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए।
    जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के वीआईपी आरोपियों को राज्य सरकार के इशारे पर बचाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब भाजपा विधायक की कथित पत्नी द्वारा जारी ऑडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि इस पूरे प्रकरण में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की संलिप्तता रही है।
    कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने चेतावनी दी कि यदि ऑडियो में आए वीआईपी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ेगी।
    इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, प्रमोद कॉलोनी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, संदीप पांडे, मीना कपिल, किरन जोशी, मुन्नी पांडे, माया देवी, हेमंत पांडे, सूरज राय, कमलेश यादव और कुंदन सिंह मेहता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ad Ad
Breaking News