क्रॉसिंग पर गेटमैन और स्टेशन मास्टर से बदसलूकी, वीडियो के आधार पर केस दर्ज

खबर शेयर करें -

 

गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक जबरन खुलवाने के प्रयास में दबंग किस्म के युवकों ने गेटमैन के साथ जमकर अभद्रता की। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों से भी इन युवकों ने बदसलूकी की। रेलकर्मियों ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना का विवरण
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:30 बजे रानीखेत एक्सप्रेस के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर खड़े रहने के दौरान गेट संख्या 50 स्पेशल पर तैनात गेटमैन कमलेश राजभर ने स्टेशन मास्टर के निर्देश पर गेट बंद कर दिया था। इसी दौरान तीन-चार युवक गेट पर पहुंचे और गेट खोलने का दबाव बनाने लगे। गेटमैन द्वारा समझाने के बावजूद युवक नहीं माने और गाली-गलौज करने लगे।

गेटमैन ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी कर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे स्टेशन मास्टर से भी इन युवकों ने बदसलूकी की। इसके बाद आरपीएफ स्टाफ को बुलाया गया, लेकिन युवकों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की।

कानूनी कार्रवाई
गेटमैन कमलेश राजभर की शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट लालकुआं में उक्त चार-पांच युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गेटमैन से अभद्रता और गेट खोलने के लिए दबाव बनाने के आरोप में रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरपीएफ ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News