उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। वह अपने पैतृक गांव पंचूर में भतीजी की शादी में शामिल होने के साथ-साथ कई धार्मिक और विकास संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मंदिर में की पूजा-अर्चना
गुरुवार सुबह सीएम योगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे, जहां मां गढ़वासिनी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
योगी के दौरे के खास कार्यक्रम
सीएम योगी 6 और 7 फरवरी को पंचूर में भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इसके अलावा वह गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह विथ्याणी में आयोजित किसान मेले और विकास प्रदर्शनी में भाग लेंगे। साथ ही पंतनगर यूनिवर्सिटी के कृषि मेले का सीएसआर माध्यम से उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
