उत्तराखंड के बेटे को द्रोणाचार्य सम्मान, खेल जगत में नई पहचान की गूंज!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के बेटे सुभाष राणा को खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 17 जनवरी को प्रदान किया जाएगा।

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नैनबाग क्षेत्र के चिलामू गांव के सुभाष राणा, जो देश की पैरा शूटिंग टीम के कोच रह चुके हैं, को इस पुरस्कार के तहत 15 लाख रुपये की धनराशि और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। यह सम्मान खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को दिया जाता है।

सुभाष राणा के पिता और प्रदेश सरकार के पूर्व खेल राज्य मंत्री नारायण सिंह राणा को भी निशानेबाजी में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार मिल चुका है। इसके साथ ही उनके बड़े भाई जसपाल राणा भी निशानेबाजी में देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और उन्होंने भी वर्ष 2020 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया था।

सुभाष राणा की इस उपलब्धि पर जौनपुर और नैनबाग क्षेत्र में जश्न का माहौल है। स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया है। सुभाष ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा है और वे खेलों में और बेहतर योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Breaking News