उत्तराखंड में पति पत्नी पर टूटा हाथियों का कहर…हुई दर्दनाक मौत…

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के इस इलाके में बरसा हाथियों का कहर। देहरादून के जौलीग्रांट इलाके में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। जंगल में घास और लकड़ी लेने गए दंपति पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना का विवरण:
राकेश पंवार (70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65) थानो वन रेंज के जंगल में घास और लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय महिलाओं ने दी, जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे।

पुलिस और एसडीआरएफ की कार्रवाई:
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दोनों के शवों को जंगल से बाहर लाकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।

Breaking News