लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल; दिल्ली-मुंबई हाई अलर्ट पर

खबर शेयर करें -

 

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम दहल गई, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हो गया। इस भीषण विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास खड़ी कई कारों में आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ, जब इलाके में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। एक चश्मदीद ने बताया, “हम गाड़ी में बैठे थे तभी जोरदार धमाका हुआ, और पीछे खड़ी कार आग की लपटों में घिर गई। धमाके के बाद लोगों के चीख-पुकार मच गई और हर तरफ भगदड़ का माहौल हो गया।”

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही करीब 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग से तीन से चार वाहन बुरी तरह जल गए। घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की दुकानों के शीशे तक चटक गए। घटना के बाद दिल्ली और मुंबई दोनों जगह हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से घरों में रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है, जहां शाम के समय सैकड़ों लोग घूमने और खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इस धमाके ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad Ad
Breaking News