पारिवारिक कलह ने ली जान, युवक का वीडियो कॉल के बाद आत्मघाती कदम

खबर शेयर करें -

 

देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 33 वर्षीय भागीरथ मंडल ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसने अपनी साली के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल कर पत्नी को इस फैसले की सूचना दी।

ढाबा चलाने वाला था भागीरथ मंडल
भागीरथ मंडल, मूल रूप से पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी का निवासी था। वह फिलहाल ट्रांजिट कैंप में जगतपुरा क्षेत्र में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहकर एक छोटा ढाबा चला रहा था।

घटना की रात क्या हुआ?
सोमवार शाम भागीरथ ने पत्नी को हल्द्वानी जाने की बात कहकर उसकी बहन के घर भेज दिया। देर रात उसने साली के नंबर पर वीडियो कॉल कर पत्नी से बात की और आत्मघाती कदम उठाने की बात कही। पत्नी यह सुनकर तुरंत परिजनों के साथ भागीरथ के घर पहुंची, लेकिन तब तक उसने सीलिंग फैन से मफलर का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी।

दूसरी शादी बनी विवाद का कारण
पुलिस जांच में पता चला है कि भागीरथ की यह दूसरी शादी थी, जिसे लेकर घर में लगातार विवाद चल रहा था। यही विवाद उसकी आत्महत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।

पुलिस कर रही है जांच
थाना ट्रांजिट कैंप के एसओ मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह और दूसरी शादी के विवाद को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

परिवार में पसरा मातम
इस घटना से परिवार और आसपास के इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोग इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं। पुलिस जल्द ही मामले में और जानकारी साझा करेगी।

Breaking News