गौलापुल से युवती ने लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, स्थिति स्थिर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।
मंगलवार दोपहर गौलापुल से एक युवती द्वारा अचानक छलांग लगाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 21 वर्षीय युवती ने मंगलवार दोपहर गौलापुल से गौला नदी में छलांग लगा दी। युवती के इस आत्मघाती कदम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को नदी से बाहर निकालकर निजी वाहन के माध्यम से कृष्णा अस्पताल पहुंचाया।
बनभूलपुरा कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने बताया कि घायल युवती की पहचान भावना पलड़िया पुत्री पिताम्बर दत्त, निवासी ग्राम गजीपुर, थाना चोरगलिया के रूप में हुई है। युवती कुँवरपुर क्षेत्र में नौकरी करती है और स्कूटी से गौलापुल तक आई थी। बताया गया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी अपनी स्कूटी से उसका पीछा करते हुए वहां पहुंचा, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही युवती ने छलांग लगा दी।
पूछताछ में युवक और परिजनों ने बताया कि भावना पलड़िया अक्सर बीमार रहती है तथा उसका घरेलू व चिकित्सकीय उपचार चल रहा है। परिजनों के अनुसार वह पूर्व में भी इस तरह की हरकत कर चुकी है। फिलहाल युवती का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad
Breaking News