लालकुआं में पांच दिवसीय उत्तरायणी मेले का भव्य समापन, 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मानित

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी मेले का विधिवत एवं भव्य समापन अंबेडकर पार्क में सम्मान समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मातृशक्ति, बच्चों एवं पुरुष प्रतिभागियों को उत्तरायणी मेला कमेटी एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया।


सम्मान समारोह के दौरान लगभग 100 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में उत्तरायणी मेला कमेटी के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि पांच दिवसीय मेले को सफल बनाने में मातृशक्ति, बच्चों एवं नगरवासियों की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष उत्तरायणी मेले को और अधिक भव्य व दिव्य रूप दिया जाएगा।

 


नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि उत्तरायणी मेला नगर की सांस्कृतिक पहचान है, जिसे और बेहतर बनाने के लिए नगर पंचायत की ओर से भविष्य में और अधिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, व्यापारी नेता संजय जोशी, मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष हरीश नैनवाल सहित अन्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम में धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, लाल चंद्र सिंह, गोविंद सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, कुंदन सिंह कनवाल, दीपू नयाल, नंदन सिंह राणा, कृष्ण भट्ट समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Breaking News