लालकुआं। कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर नगर पंचायत लालकुआं द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के 120 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी अमर गाथाओं को याद कर पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, वन विकास निगम के विक्रय प्रबंधक उपेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी, नगरपंचायत के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द्र पंत, लाल चन्द सिंह नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, भाजपा मंडल महामंत्री बॉबी संभल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट सहित कई गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की अदम्य वीरता और दृढ़ संकल्प को नमन करते हुए कहा कि –
> “कारगिल की कठिन और विषम परिस्थितियों में जो विजय भारत को मिली, वह हमारे सैनिकों की बहादुरी, साहस और त्याग का प्रतीक है। उनकी वीर गाथाएं हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित कारगिल युद्ध के प्रतिभागी सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित जनसमूह की आंखें नम हो गईं और माहौल गौरव से भर गया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक लालकुआं के शाखा प्रबंधक मुकेश चंद्र बमेटा द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को एसबीआई की ओर से सम्मानस्वरूप छाता भेंट किया गया, वहीं नगर पंचायत की ओर से ‘हरियाली का प्रतीक’ पौधे वितरित किए गए।
- कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, सभासद भुवन पांडे योगेश उपाध्याय, सुरेश शाह, दीप्ति हेमंत पांडे, नेहा आर्या पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष के खिलाफ सिंह दानू सहित कुंदन सिंह मेहता, दलबीर सिंह कफोला, प्रकाश चंद्र मिश्रा, मीरा गंगवार, नंदन सिंह राणा, इंदर सिंह तुलेरा सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने की और संचालन नगर पंचायत के लिपिक सोनू भारती द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
