उत्तराखंड में एचएमपीवी का खतरा: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में तैयारियां तेज़

खबर शेयर करें -

 

स्वास्थ्य विभाग ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) और सीजनल इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। अस्पतालों में मशीनों की जांच, दवाओं की उपलब्धता, आईवी इंजेक्शन, और फ्लूड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

सावधानी बरतने की अपील:
सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल, बीडी पांडे अस्पताल, और बेस अस्पताल में 100 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। सीएचसी में भी दो-दो बेड आरक्षित किए गए हैं। निजी अस्पतालों को भी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

मेडिकल कॉलेज ने खरीदी एचएमपीवी किट:
माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने एचएमपीवी की जांच के लिए किट खरीद ली है। विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने बताया कि जल्द ही जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य सुझाव:

  • बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
  • भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और मास्क पहनें।
  • हाथों को साबुन और पानी से साफ रखें और पौष्टिक आहार का सेवन करें।
  • सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें।

अस्पतालों में दिख रही लापरवाही:

हालांकि अलर्ट जारी किया गया है, अस्पतालों की ओपीडी में लापरवाही के मामले देखे गए हैं। मरीजों को एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जा रही है। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन जरूरी है।

Breaking News