हल्द्वानी।
शनिवार को हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे। आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री, दीपक रावत स्वयं मौके पर पहुँचे और एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं तथा कई मामलों में मौके पर ही समाधान भी किया।
कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा मामला महिला भगीरथी जोशी के साथ हुई 10 लाख रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का सामने आया। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि इस धोखाधड़ी में एक संगठित गिरोह शामिल है, जिसमें हल्द्वानी के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक बैंक मैनेजर सुनील कुमार तथा गाजियाबाद की ‘फाइनेंस केयर’ कंपनी के प्रमुख अंकुर अग्रवाल (निवासी शाहदरा, दिल्ली) संलिप्त हैं।
बताया गया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट ने भगीरथी जोशी व उनके साथी कन्नू जोशी की मुलाकात बैंक मैनेजर से करवाई। इसके बाद महिला की संपत्ति को 2.58 करोड़ रुपये में राज किशोर वर्मा को बेच दिया गया, जिसका भुगतान बैंक लोन से कराया गया। आरोप है कि यह पूरी प्रक्रिया आपसी साजिश के तहत की गई और लोन की राशि आपस में बाँटी गई। आयुक्त ने इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों को पूछताछ के लिए बुलाने तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पत्रकार लिफ्ट में फंसे, लापरवाही पर सख्ती
कुछ दिनों पूर्व चंदन डायग्नोसिस भवन की लिफ्ट में पत्रकारों के फँसने की घटना पर भी आयुक्त ने चिंता जताई और भवन स्वामी से स्पष्टीकरण के साथ लिफ्ट रखरखाव से संबंधित दस्तावेज माँगे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लिफ्टयुक्त भवनों की तकनीकी जांच कराई जाए और लिफ्ट ऑपरेटर की तैनाती अनिवार्य की जाए।
राष्ट्रीय खेलों में काम करने वाले वॉलिंटियर्स को भुगतान नहीं
जनसुनवाई में राष्ट्रीय खेलों में सेवाएं देने वाले लगभग 70 वॉलिंटियर्स ने भुगतान न मिलने की शिकायत की। आयुक्त ने बताया कि आयोजन कंपनी को भुगतान हो चुका है, लेकिन देहरादून की एक फर्म द्वारा वॉलिंटियर्स को भुगतान नहीं किया गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं और यदि भुगतान नहीं किया गया हो, तो फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अन्य शिकायतें व निर्देश
एक शिकायतकर्ता ने चाय बागान की लीज समाप्ति के बावजूद भवन निर्माण की अनुमति न मिलने पर अपनी धनराशि वापस दिलाने का अनुरोध किया। आयुक्त ने मामले की जांच कर समाधान का भरोसा दिलाया।
भूमि पैमाइश, संपत्ति धोखाधड़ी, पारिवारिक मुआवजा जैसे कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया गया।
मिलावट और अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश
आयुक्त ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को खाद्य मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्य मार्गों पर ठेले लगाने से हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा कि बिना सत्यापन व पंजीकरण के कोई भी ठेला न लगाया जाए.
