महाकुंभ के मद्देनजर चलाई गई स्पेशल ट्रेन में रविवार को ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने रेलवे प्रशासन को भी हैरान कर दिया। भारी भीड़ के चलते यात्री ट्रेन की बोगियों में चढ़ने में असफल रहे, तो सीधे इंजन पर ही कब्जा जमा लिया! हालत इतनी खराब हो गई कि लोको पायलट को बैठने तक की जगह नहीं मिली।
दरवाजा अंदर से बंद, रेलवे स्टाफ परेशान!
हैरानी की बात यह रही कि इंजन पर चढ़े यात्रियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जिससे ट्रेन स्टाफ भी अंदर नहीं जा सका। इस अजीबो-गरीब स्थिति को देखकर RPF तुरंत हरकत में आई और जवानों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर इंजन से बाहर निकाला।
अव्यवस्था का नज़ारा, रेलवे प्रशासन अलर्ट!
महाकुंभ के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे रेलवे प्रशासन भी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त ट्रेनों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद यात्रियों की जल्दबाजी और अव्यवस्था ऐसे हालात पैदा कर रही है। रेलवे ने यात्रियों से नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।
