अवैध खनन के खिलाफ भड़के ग्रामीण, जमरानी नहर क्षेत्र में अनिश्चितकालीन धरना शुरू!

खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। बरेली रोड क्षेत्र के समाजसेवियों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने जमरानी नहर निर्माण के दौरान निकाले जा रहे खनन सामग्री के अवैध भंडारण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जयपुर खीमा गांव में बिना अनुमति के स्टॉक किए जा रहे खनिज पदार्थ को लेकर स्थानीय लोगों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।

 

व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे और राज्य आंदोलनकारी डॉ. बालम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण और मातृशक्ति शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इस अवैध स्टॉकिंग पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे हुए हैं, और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अवैध खनन और उसके भंडारण से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और यह ग्रामीणों के अधिकारों का हनन है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन हालात को देखते हुए जल्द ही कोई कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

Breaking News