दो दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अब भी फरार हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह हत्या बेटे की मौत का बदला लेने के लिए कराई गई थी। इसके लिए चार लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से हत्यारों को एडवांस में चार हजार रुपये दिए गए थे। ये वरदात है झबीरण गांव की।
चार लाख की सुपारी देकर कराई हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, संजय सैनी निवासी ग्राम कुरडी ने अंकित चौधरी की हत्या के लिए दीपांशु, विकास, अमन और रोहित नामक युवकों को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी। हत्या में शामिल विकास कुमार उर्फ विक्की निवासी ग्राम कुरडी, दीपांशु निवासी ग्राम थीथकी गोपाली (थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, यूपी) और साजिशकर्ता संजय सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मोटरसाइकिल, चाकू और मृतक का जैकेट बरामद
पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो चाकू और मृतक का जैकेट बरामद किया है। मामले में शामिल दो अन्य आरोपित अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
जांच टीम को मिला इनाम
इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को आईजी रेंज द्वारा 15 हजार रुपये और एसएसपी द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। पुलिस अब फरार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
