लालकुआं नगर पंचायत चुनाव: नाम वापसी ने बदले समीकरण, अब होगी कांटे की टक्कर!

खबर शेयर करें -

 

नगर पंचायत चुनाव 2024 का रोमांच अपने चरम पर है! नामांकन वापसी के बाद चुनावी मैदान में जबरदस्त फेरबदल हुआ है। दो बड़े दावेदारों द्वारा मैदान छोड़ने से अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है, वहीं वार्ड सदस्य पदों पर भी अप्रत्याशित बदलाव देखे गए।

बड़े चेहरे जो पीछे हटे:
राजलक्ष्मी (पत्नी प्रेम नाथ पंडित) – अंबेडकर नगर की जानी-मानी नेता, जिन्होंने अपने सामाजिक कार्यों से पहचान बनाई।

कमलेश कुमार यादव (पुत्र ए.पी. यादव) – रेलवे बाजार के कद्दावर नेता, जिनकी नाम वापसी ने समर्थकों को चौंका दिया।

वार्ड सदस्य पद पर नाम वापसी के चर्चित नाम:
श्वेता उर्फ पुनीता – वार्ड 4, जो अपनी स्पष्टवादिता के लिए जानी जाती हैं।

दीपक बत्रा – वार्ड 5, जिनकी युवा टीम ने चुनाव प्रचार में जोश भरा था।

ओमपाल कश्यप – वार्ड 7, जो लंबे समय से सामाजिक कामों में सक्रिय रहे हैं।

चुनावी जंग अब और रोचक:
अब अध्यक्ष पद के लिए केवल 4 उम्मीदवार बचे हैं, जिनमें हर कोई एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है। वहीं, वार्ड सदस्य पद पर 23 प्रत्याशियों के बीच सियासी दांव-पेंच और तेज हो गए हैं।

चुनाव प्रचार का नया रंग:
नाम वापसी के बाद:

रातोंरात बदली रणनीतियां: प्रत्याशी अब मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं।

सोशल मीडिया पर प्रचार: मेम, वीडियो और स्लोगन के साथ डिजिटल अभियान तेज हो गया है।

विरोधियों पर हमले: नाम वापसी करने वालों पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।

जनता की जुबानी:
लालकुआं के मतदाता अब पहले से ज्यादा सजग हैं। लोग हर प्रत्याशी की पृष्ठभूमि और कार्यशैली पर चर्चा कर रहे हैं।

अबकी बार मुद्दों पर होगा फैसला,” कहते हैं वार्ड 6 के निवासी सुमित।
“जो हमारी समस्याओं को हल करेगा, वही हमारा वोट पाएगा,” वार्ड 4 की अंजली ने कहा।

अगले चरण में होगा असली फैसला:
अब सबकी नजरें मतदान के दिन पर टिकी हैं, जब जनता अपनी ताकत का इस्तेमाल कर नए नेतृत्व का चुनाव करेगी।

क्या लालकुआं में बदलाव की लहर चलेगी, या फिर परंपरागत चेहरों को जनता का समर्थन मिलेगा?
मुकाबला जितना सियासी है, उतना ही रोमांचक भी!

Breaking News