चलती ट्रेन और एक झटके में खत्म हुई जिंदगी – आरपीएफ कांस्टेबल की संदिग्ध मौत

खबर शेयर करें -

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल अरविंद तोमर की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल अरविंद तोमर की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब हुगली एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना हो रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरविंद अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गए और ट्रेन गुजरते ही उनका धड़ और सिर अलग हो गया। यह भयावह दृश्य देखकर यात्री सहम गए।

 

घटनास्थल पर मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

मृतक की पहचान अरविंद तोमर (निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जिनकी हाल ही में वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार स्टेशन पर तैनाती हुई थी। जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी पहले से ही रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं।

 

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती जांच में आत्महत्या और हादसे दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिवार को सूचना दी।

 

संदेह के घेरे में मौत, परिवार और सहकर्मियों से हो रही पूछताछ

पुलिस अरविंद की मौत के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। उनके स्वजनों, सहकर्मियों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी, कोई दुर्घटना या किसी साजिश का हिस्सा।

 

फिलहाल, रेलवे पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

Breaking News