LIVE अपडेट: महाकुंभ में भगदड़! 20+ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल…सुनिये क्या कह रहे हैं चश्मदीद….देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

 

अमृत स्नान के दौरान भयानक हादसा, प्रशासन की लापरवाही आई सामने
प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:30 बजे मची भगदड़ में अब तक 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मेडिकल कॉलेज में 14 शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया, जबकि कुछ और शव बाद में मेला क्षेत्र से लाए गए।

 

कैसे मची भगदड़?
🔹 अमृत स्नान के कारण पांटून पुल बंद थे, जिससे भीड़ बढ़ती चली गई।
🔹 एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग नहीं थे, लोग फंस गए और भगदड़ मच गई।
🔹 घबराहट में लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे कई श्रद्धालु कुचल गए।

हादसे के बाद की स्थिति:
✔ 70+ एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटीं।
✔ NSG कमांडो तैनात, संगम नोज पर आम लोगों की एंट्री रोकी गई।
✔ प्रयागराज से सटे जिलों में श्रद्धालुओं को रोकने के आदेश दिए गए।

पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रतिक्रिया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और संगम पर भीड़ न करने की अपील की।

प्रत्यक्षदर्शियों का दर्द:
बिहार से आए एक युवक ने रोते हुए कहा,
“मैं अपनी मां को खो चुका हूं… भीड़ ने सबको रौंद दिया… मेरी आंखों के सामने उनकी मौत हो गई।”

महाकुंभ में सुरक्षा पर सवाल
🔸 2013 अर्धकुंभ में भी भगदड़ में 36 लोगों की मौत हुई थी।
🔸 1954 कुंभ में मची भगदड़ में 800+ श्रद्धालु जान गंवा चुके हैं।
🔸 क्या इस बार भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा?

➡ आज मौनी अमावस्या स्नान, 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शहर में मौजूद। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न हुए तो हालात और बिगड़ सकते हैं।A

Breaking News