देहरादून, 3 अगस्त।
सावन मास अपने अंतिम चरण में है और रविवार की सुबह से ही उत्तराखंड में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही वर्षा ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर जिलों में आज गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश का दौर शुरू होने की आशंका है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 4 और 5 अगस्त को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
