आयुक्तालय के पत्र संख्या 20062, दिनांक 30 दिसंबर 2024, के अंतर्गत नववर्ष 2025 के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में किए गए सघन निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ है कि कांच की बोतलों में देशी मदिरा की बिक्री में मिलावट और अवैध निर्माण की घटनाएं हो रही हैं।
मुख्य निरीक्षण विवरण:
30 दिसंबर 2024: शाहपुर शीतालाखेड़ा स्थित देशी मदिरा दुकान पर संदिग्ध और मिलावटयुक्त मदिरा की बरामदगी।
2 जनवरी 2025: लक्सर क्षेत्र में मिनी अवैध देशी शराब फैक्ट्री का खुलासा, जहां भारी मात्रा में भरे और खाली कांच के पये पाए गए।
इन घटनाओं से यह स्पष्ट हुआ है कि कांच की बोतलों में मदिरा की बिक्री मिलावट और अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। इसे रोकने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में देशी मदिरा के पथों की शत-प्रतिशत भराई टैट्रा पैक में करने का निर्णय लिया गया है।
उद्देश्य:
- मिलावट और अवैध निर्माण पर रोकथाम।
- सुरक्षित और गुणवत्ता वाली मदिरा की आपूर्ति सुनिश्चित करना।
- पारदर्शी वितरण प्रणाली लागू करना।
अनुदेश:
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और यह सुनिश्चित करें कि टैट्रा पैक के माध्यम से देशी मदिरा की आपूर्ति सुचारू रूप से हो।
यह पहल न केवल गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी, बल्कि प्रदेश में अवैध मदिरा गतिविधियों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित करेगी।
