हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच हल्द्वानी विकासखंड से परिणाम तेजी से सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों से लेकर अब तक कई सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल रहे हैं, खासकर गौलापार क्षेत्र में बड़े उलटफेर हो रहे हैं।
चोरगलिया गौलापार क्षेत्र के परिणाम सबसे तेजी से सामने आए हैं। यहां पर कई दिग्गज उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए नए चेहरे जीत दर्ज कर रहे हैं।
- बसंतपुर सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर गीता चुफाल ने जीत दर्ज की है।
- सीतापुर ग्रामसभा से ग्राम प्रधान पद पर सोनिया प्रीत ने जीत हासिल की।
- किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान चुने गए हैं।
- लखनमंडी क्षेत्र से बीडीसी प्रत्याशी मनमोहन गड़कोटी ने बाज़ी मारी है।
- जगतपुर गौलापार से बीडीसी पद पर विक्रम बरगली विजयी रहे।
वहीं, जिला पंचायत सदस्य की सीट पर भी मुकाबला रोचक होता जा रहा है। यहां लीला बिष्ट लगभग 1770 वोटों से आगे चल रही हैं। जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पिछड़ती नजर आ रही हैं।
मतगणना का कार्य अभी जारी है, लेकिन अब तक के रुझानों ने राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह से उलट दिया है। क्षेत्र में नए नेतृत्व के उदय और पुराने चेहरों की हार ने पंचायत राजनीति में नई करवट ले ली है।
