राजपुरा में घरों पर लाल निशान से दहशत और आक्रोश, विधायक सुमित हृदयेश ने मौके पर पहुंचकर दिलाया भरोसा

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी।
राजपुरा क्षेत्र में कई घरों पर प्रशासन द्वारा लगाए गए लाल निशानों से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया है। बिना किसी पूर्व सूचना या संवाद के अचानक की गई इस कार्रवाई से स्थानीय निवासी परेशान और ग़ुस्से में हैं।

लोगों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए आज क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित मोहल्लों का दौरा कर लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक ने कहा कि वे इस संकट की घड़ी में जनता के साथ मज़बूती से खड़े हैं और इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाएंगे।

विधायक ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा,

“किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले जनता को विश्वास में लेना ज़रूरी है। 1930 के पुराने नक्शों के आधार पर आज लोगों को उजाड़ने की कोशिश सरासर ग़लत है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जनता की बात नहीं सुनी, तो बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह मामला विधानसभा में भी पूरी ताक़त से उठाया जाएगा।

इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोक बनौली, पार्षद प्रीति आर्या साहू, धर्मवीर एडवोकेट, मलय बिष्ट, मनी गुजराल, सुमित कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताया।

स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मुद्दे पर पारदर्शिता बरती जाए और बिना संवाद के कोई कदम न उठाया जाए।


 

Breaking News