कॉलेज छात्रावास मे पीजी छात्रा ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

खबर शेयर करें -

श्रीनगर (उत्तराखंड)। श्रीनगर गढ़वाल स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलकनंदा छात्रावास में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। झारखंड की 27 वर्षीय पीजी छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद कॉलेज परिसर में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा रांची, झारखंड की रहने वाली थी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीजी (प्रथम वर्ष) एनाटॉमी की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि उसने पटना से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और हाल ही में यहां दाखिला लिया था।

दोपहर डेढ़ बजे हुआ घटना का खुलासा

घटना सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे सामने आई जब छात्रावास की कुछ छात्राओं ने उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर संदेह जताया। सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा खोलने पर छात्रा का शव पंखे से लटका मिला।

आत्महत्या के कारणों की जांच जारी

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

कोतवाली पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और छात्रा के मोबाइल फोन तथा अन्य निजी सामानों की भी गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों के आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।

Breaking News