पीएम मोदी का  उत्तराखंड दौरा: गंगा पूजा, सीमांत विकास और पर्यटन को बढ़ावा

खबर शेयर करें -

 

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  उत्तराखंड  दौरा ऐतिहासिक साबित हो रहा है। गुरुवार को पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून पहुंचे, जहां से उन्होंने एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हर्षिल के लिए उड़ान भरी। यहां से वह सीधे मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचे और गंगा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।

धार्मिक आस्था और पर्यटन को बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने इस दौरे को लेकर अपनी उत्सुकता पहले ही एक्स (Twitter) पर साझा की थी। उन्होंने लिखा, “मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। यह पावन स्थल आध्यात्मिक महात्म्य और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।”

पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के विशेष कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पहल से धार्मिक पर्यटन को बल मिलेगा और स्थानीय व्यवसायों, होम-स्टे और अन्य आर्थिक गतिविधियों को भी नया जीवन मिलेगा।

मुखबा से हर्षिल तक कड़ी सुरक्षा

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए चीन सीमा के निकट हाई अलर्ट जारी किया गया है। हर्षिल और मुखबा को ‘जीरो जोन’ घोषित किया गया, जहां बिना अनुमति किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सीमांत गांवों के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, जो सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे।

सीमांत गांवों को नई उम्मीद

प्रधानमंत्री मोदी पिछले दो वर्षों में चमोली के माणा, पिथौरागढ़ के गुंजी, और अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल का दौरा कर चुके हैं। इससे सीमांत क्षेत्रों में विकास की उम्मीदें बढ़ी हैं।

चमोली जिला प्रशासन ने पहले ही माणा गांव के ग्रामीणों

Breaking News