सरेआम गुंडागर्दी पर पुलिस का हंटर, आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया

खबर शेयर करें -

 

 

उत्तराखंड में सरे राह गुंडागर्दी करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। मामूली विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक लड़के को बेरहमी से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून पुलिस के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “हमारी प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना है। किसी भी स्थिति में कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से शहर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।

पुलिस की इस सख्ती से संदेश साफ है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Breaking News