हल्द्वानी। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नैनीताल जिले के चार विकासखंडों – ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ एवं बेतालघाट में 24 जुलाई 2025 (गुरुवार) को पहले चरण का मतदान संपन्न होगा।
इस संबंध में जनपद प्रशासन ने निर्वाचन कार्य को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित मतदान क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश का पालन सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, अर्द्ध-निजी और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में किया जाएगा। इसके साथ ही कोषागार और उपकोषागार भी इन क्षेत्रों में बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को जनपद के भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर विकासखंडों में होगा। इन क्षेत्रों में भी उसी दिन अवकाश रहेगा।
चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
