बकुलिया ग्राम पंचायत में पुष्पा विपिन जोशी बनीं ग्राम प्रधान, चौथी बार लगातार मिली जीत

खबर शेयर करें -

 


लालकुआं। जैसे ही बरेली रोड क्षेत्र का बैलट बॉक्स खुला, मोटाहल्दु क्षेत्र की ग्राम सभाओं के चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ़ होने लगी। ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया से ग्राम प्रधान पद पर पुष्पा विपिन जोशी ने जीत दर्ज करते हुए लगातार चौथी बार अपनी निर्विवाद पकड़ साबित की है।

पुष्पा जोशी के पति विपिन जोशी भी इस पद पर पूर्व में सेवाएं दे चुके हैं। लगातार चार बार ग्राम प्रधान पद पर नियुक्त होने के चलते यह जोड़ी क्षेत्र में एक सशक्त नेतृत्व और जनसेवा का प्रतीक बन चुकी है। जीत की घोषणा होते ही क्षेत्रवासियों और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया।

ग्राम पंचायत में उनकी जीत को विकास और विश्वास की जीत बताया जा रहा है। वहीं, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगातार लगा हुआ है।


 

Breaking News