दवा व्यापारियों की आवाज बने राजकुमार सेतिया, निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

खबर शेयर करें -

लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सेतिया को उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ उत्तराखंड की जिला इकाई जिला केमिस्ट एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। उनके साथ गोरापड़ाव से गोपाल सिंह अधिकारी को महामंत्री, जबकि रामनगर से इकरार हुसैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

 

बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैठक में प्रदेश चुनाव अधिकारी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक जनक जोशी और सह चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर दानी की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी और लालकुआं की यूनिट के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से नेतृत्व का चयन किया।

 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार सेतिया ने अपने संबोधन में कहा कि वे दवा व्यापारियों की समस्याओं को ड्रग विभाग के समन्वय से हल करने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उनके इस दायित्व मिलने पर लालकुआं के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Breaking News