लालकुआं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मोटाहल्दू क्षेत्र की पदमपुर देवलिया ग्राम पंचायत उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब यहां ग्राम प्रधान पद पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस सीट पर वर्तमान ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी और पूर्व प्रधान ललित मोहन सिंह के बीच मुकाबला इतना कांटे का रहा कि हर वोट निर्णायक साबित हुआ।
गिनती पूरी होने तक दोनों प्रत्याशियों के बीच मतों की मार्जिन केवल दो वोटों की रही। जहां ललित मोहन सिंह को 438 मत प्राप्त हुए, वहीं रमेश जोशी ने 440 मत हासिल कर सिर्फ दो मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इस बेहद रोमांचक मुकाबले ने क्षेत्र की राजनीति को भी चौंका दिया है। यह सीट लालकुआं विधानसभा के बरेली रोड क्षेत्र की सबसे अधिक भिड़ंत वाली सीट मानी गई, जहां एक-एक वोट की कीमत ने जीत-हार का फैसला किया।
रमेश चंद्र जोशी, जिन्होंने लगातार दूसरी बार ग्राम पंचायत की कमान संभाली है, ने जीत के बाद कहा कि यह जनता के भरोसे की जीत है और वे हर मतदाता के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। वहीं समर्थकों में इस “सिर्फ दो वोट की जीत” को लेकर गजब का उत्साह और गर्व देखा गया।
