हरिद्वार। श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र समेत आस-पास के कई क्षेत्रों में स्कूलों में तीन दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश 21 जुलाई (सोमवार) से 23 जुलाई (बुधवार) तक रहेगा।
यह आदेश अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार जिले में लाखों की संख्या में कांवड़िए पहुंचते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था, सुरक्षा बलों और आपात सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसी के मद्देनज़र छात्रों की सुरक्षा और स्कूलों तक पहुंचने की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
अवकाश का आदेश हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र, हरिपुर, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।
प्रशासन की अपील: प्रशासन ने स्कूलों के प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस निर्णय को सहयोगपूर्वक लें और यात्रा के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, जिससे कोई भी अव्यवस्था न हो और कांवड़ यात्रा शांति एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो सके।
