लालकुआं निकाय चुनाव: मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों ने किया गहन निरीक्षण

खबर शेयर करें -

स्थानीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। इसी कड़ी में, आज पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने नगर के प्रमुख मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय ग्राम और अंबेडकर पार्क स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान, सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा गया और चुनाव के दिन सुरक्षा को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई।

पुलिस प्रशासन ने इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

Breaking News