हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। बुधवार को पूरा क्षेत्र घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। शीतलहर इतनी तेज थी कि दिन में पाला बारिश की बूंदों की तरह गिरता रहा। ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
तापमान में मामूली वृद्धि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मंगलवार की तुलना में दिन के तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई, लेकिन ठंड का असर बरकरार रहा।
रात में घना कोहरा, वाहन चालकों को दिक्कत
दिनभर हल्का कोहरा रहा, लेकिन रात होते ही घना कोहरा छा गया, जिससे वाहन चालकों को काफी मुश्किलें हुईं। मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को क्षेत्र में वर्षा की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
बिजली की खपत में वृद्धि
ठंड बढ़ने के साथ हीटर और ब्लोअर जैसे उपकरणों का उपयोग बढ़ गया है, जिससे बिजली की खपत में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। हल्द्वानी और उसके ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य दिनों में 2.5 से 3.0 एमयू बिजली की खपत होती थी, जो अब बढ़ गई है।
नैनीताल में तेज धूप, शाम को ठंड बढ़ी
नैनीताल में बुधवार को तेज धूप खिली रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। दिन में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन शाम को ठंडी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। ज्योलीकोट और दोगांव में दोपहर बाद घना कोहरा छा गया, जिससे ठंड में इजाफा हुआ। स्थानीय लोग और पर्यटक गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
