उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश के बाद आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, यह राहत ज्यादा दिन नहीं टिकेगी। मौसम विभाग ने 24 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार यानी 24 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद 25 से 27 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यहां होगी ज्यादा बारिश
25 अप्रैल को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं 26 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में भी बारिश हो सकती है। 27 अप्रैल को फिर रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मार्गों के अवरुद्ध होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
