हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन व नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कई विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं, कई विकास खंडों में इन पदों पर प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारियों की सूची जिला पंचायत कार्यालय द्वारा जारी की गई है। वहीं जहां मुकाबला बाकी है, वहां चुनावी माहौल गर्मा गया है और समर्थकों के बीच रणनीति बनाने की कवायद तेज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ विकास खंडों में यह मुकाबला बेहद करीबी रहने की संभावना है, जबकि कुछ जगहों पर बड़े अंतर से जीत-हार तय हो सकती है। प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
।
