उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता में हुए भावुक

खबर शेयर करें -

 

देहरादून। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी और कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल भावुक नजर आए।

 

 

पिछले कुछ दिनों से प्रेमचंद अग्रवाल पर्वतीय समाज पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर भारी विरोध और ट्रोलिंग का सामना कर रहे थे। उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश था, और प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे। जनता और विपक्षी दलों के बढ़ते दबाव के बीच, आखिरकार उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।

 

क्या था पूरा मामला?

कुछ दिन पहले, विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पर्वतीय समाज को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद राज्यभर में विरोध की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त आलोचना झेलनी पड़ी, और राजनीतिक दलों ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई।

 

भविष्य की रणनीति पर सस्पेंस

इस्तीफे के बाद प्रेमचंद अग्रवाल के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। क्या पार्टी उन्हें कोई और जिम्मेदारी देगी, या फिर वह खुद कुछ नया राजनीतिक कदम उठाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल, उनके इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Breaking News