नई दिल्ली के भारत मंडपम में 11 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय यंग लीडर डायलॉग में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ज्योति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
इससे पहले, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चयनित युवाओं को इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 27 नवंबर से 20 दिसंबर तक 10 विषयों पर जनपद स्तर पर विकसित भारत क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इन प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों के लिए 26 दिसंबर को विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025 स्टेट चैंपियनशिप आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों से 123 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
