अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला व पुरुष की मौत, लालकुआं में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीछे से आए किसी अज्ञात बड़े वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर वाहन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया, जिसका समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार महिला और पुरुष लालकुआं से वीआईपी गेट क्षेत्र की ओर जा रहे थे। मृतक पुरुष ने सेंचुरी पेपर मिल का हेलमेट तथा सेफ्टी शूज पहन रखे थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी औद्योगिक इकाई से जुड़ा हो सकता है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं तथा अज्ञात वाहन की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

Ad Ad
Breaking News