हल्द्वानी-लालकुआं स्टेशन होंगे और भव्य, रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज की

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और भव्य स्वरूप देने की दिशा में रेलवे प्रशासन ने ठोस कदम उठा लिए हैं। स्टेशन परिसर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना के अंतर्गत अब अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी तेज़ कर दी गई है।

हल्द्वानी तहसील में रेलवे, वन विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेलवे की भूमि पर फैले अतिक्रमणों की पहचान कर उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक के तुरंत बाद संयुक्त टीम ने दोनों रेलवे स्टेशनों के आसपास का स्थलीय निरीक्षण किया और अतिक्रमण चिह्नित करने का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है।

संवेदनशील तरीके से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिए जाएंगे ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। रेलवे प्रशासन का कहना है कि जनहित और विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रत्येक स्टेशन की ज़रूरतों के अनुसार विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस योजना में स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं में विस्तार, प्लेटफार्म ऊंचाईकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का सुधार और पार्किंग व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाने जैसे कार्य शामिल हैं।

इस अभियान से न केवल रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा, बल्कि स्टेशन आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं के विकास को भी गति मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर सुविधाओं के साथ यात्रियों का स्वागत करेंगे।

Breaking News