लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में रविवार तड़के सत्यापन अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में किए गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने वार्ड नंबर 1, 2 और 3 सहित वीआईपी गेट और खड्डी मोहल्ला क्षेत्र में व्यापक जांच-पड़ताल की।
अभियान के दौरान पुलिस ने नगर में बिना सत्यापन रह रहे छह परिवारों के मकान मालिकों और किरायेदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। वहीं, तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि यह अभियान नगर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है, ताकि कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बिना सत्यापन के क्षेत्र में न रह सके।
अभियान दल में प्रभारी निरीक्षक के साथ हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल, महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान, अंजू यादव, उपनिरीक्षक डी.के. सती सहित भारी पुलिस बल शामिल रहा।

