जिले में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा: 3115 विद्यार्थी 11 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

खबर शेयर करें -

जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 3115 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए 11 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय और शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी परीक्षा देंगे। एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर में 398, राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग में 240, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कालाढूंगी में 176, राजकीय इंटर कॉलेज रामगढ़ में 230, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज भीमताल में 274, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में 181, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज धानाचूली में 337 और राजकीय इंटर कॉलेज ओखलकांडा में 159 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

 

इसके अलावा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में 384, खालसा राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में 384 और एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में 352 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Breaking News